Dark Mode
  • Tuesday, 19 August 2025
प्रधानमंत्री नरेंद मोदी  के दौरे से पहले मुंबई  में कड़ी  सुरक्षा व्यवस्था

प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के दौरे से पहले मुंबई में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मुंबई दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे मुंबई मेट्रो के 2ए और 7 रुट्स के दूसरे चरण समेत कई विकास के कामों का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी के मुंबई दौरे के मद्देनजर मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. आज मुंबई में ड्रोन उड़ने पर पाबंदी रहेगी इस बीच पीएम मोदी के मुंबई दौरे पर संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पीएम मोदी ऐसे कई कामों का उद्घाटन करने वाले हैं जो ठाकरे सरकार के दौरान शुरू किए गए. यानी पीएम मोदी शिवसेना के काम पर ही अपनी मुहर लगा रहे हैं ।

इसके जवाब में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि एक भी काम ऐसा नहीं है जो ठाकरे सरकार के दौरान शुरू किया गया और उसका उद्घाटन पीएम करें. अगर कामों की शुरुआत ठाकरे सरकार ने की होती तो उसके टेंडर निकले होते. काम की शुरुआत कुछ तो जमीन पर दिखी होती ।

उधर पीएम मोदी के आने से पहले दादर के शिवसेना भवन और बांद्रा पूर्व में कलानगर में स्थित उद्धव ठाकरे के निवास ‘मातोश्री’ के बाहर पीएम नरेंद्र मोदी सीएम एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के बड़े-बड़े कटआउट्स लगाए गए हैं. इन्हें मुंबई महानगरपालिका ने अब उतरवाना शुरू कर दिया है. मनपा ने शिवसेना के दोनों गुटों के बीच तनाव बढ़ने की आशंका को ध्यान में रख कर यह सुरक्षात्मक उपाय के तहत ऐसा किया है ।

पीएम मोदी के मुंबई दौरे के उत्साह में शिंदे गुट और बीजेपी की ओर से जोरदार तैयारियां शुरू हैं. लाख से डेढ़ लाख लोगों को जुटाने की तैयारी दोनों ही पार्टियों द्वारा करने की खबर है. ऐसे में अति उत्साह में शिंदे और ठाकरे गुट के कार्यकर्ताओं के बीच कोई वाद-विवाद ना हो जाए इसी बात को ध्यान में रखते हुए मुंबई महानगरपालिका ने ये कटआउट्स हटाए।

इसे शिंदे गुट के लिए बड़ा झटका समझा जा रहा है. ये कटआउट्स सीधे शिवसेना भवन (ठाकरे गुट के नियंत्रण में) के सामने लगाए जाने से कानून-व्यवस्था की समस्या शुरू हो सकती थी. इसलिए मुंबई महानगरपालिका ने ये कटआउट्स हटाए हैं. यह राज्य में शिंदे सरकार होते हुए उनके कट आउट्स को हटाया जाना एक तरह से शिंदे गुट के लिए झटका समझा जा रहा है।

 पीएम मोदी के मुंबई दौरे की तैयारियां अंतिम स्तर पर
बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में पीएम मोदी के स्वागत के लिए और उनकी सभा की तैयारी अपने आखिरी चरण पर पहुंच चुकी है. स्टेज पर 50 फुट बाय 20 फुट बड़ी भव्य एलईडी स्क्रीन लगाई गई है. शिंदे गुट के युवा सेना के पदाधिकारियों को भीड़ को कैसे नियंत्रित रखना है इस बारे में दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. एक से डेढ़ लाख लोगों के जुटने की संभावनाओं को देखते हुए सभा स्थल पर बड़े पैमाने पर कुर्सियां लगाई गई हैं. मैदान के चारों ओर शिंदे और फडणवीस सरकार की ओर से तूफान बैनरबाजी की गई है और सारा माहौल मोदीमय किया जा रहा है ।

 

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!