Dark Mode
  • Thursday, 16 October 2025
आज पीएम मोदी अपने 75वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश को देंगे बड़ी सौगात

आज पीएम मोदी अपने 75वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश को देंगे बड़ी सौगात

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन है। आज 17 सितंबर बुधवार को वह अपने जन्मदिन के अवसर पर मध्य प्रदेश में रहेंगे और इस खास अवसर पर मध्य प्रदेश के धार जिले में सबसे बड़े पीएम मित्र पार्क का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि यह पार्क धार जिले में 2,158 एकड़ में स्थापित है। इसके साथ ही स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार एवं पोषण अभियान और आदि सेवा पर्व का भी शुभारंभ करेंगे। बात करें पीएम मित्र पार्क की तो इसमें विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी, जिससे लगभग 3 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर होंगे।

इस पार्क का सबसे बड़ा लाभ कपास किसानों को होगा क्योंकि इससे उनकी फसल का मूल्य दोगुना होने की संभावना है। ऐसा माना जा रहा है कि यह पहल मध्य प्रदेश को टेक्सटाइल हब के रूप में स्थापित करेगी। मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मित्र पार्क में प्रतिदिन 150 मेगावाट बिजली की खपत होगी, जिसमें 10 मेगावाट सोलर पैनल से आपूर्ति की जाएगी। साथ ही उद्योगों से निकलने वाले पानी का 24 घंटे में ट्रीटमेंट होगा। हर रोज 20 एमएलडी पानी शुद्ध कर परिसर की सफाई और पौधों में इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं श्रमिकों और कर्मचारियों के लिए 3500 बेड का हॉस्टल, डॉरमैट्री, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, अस्पताल और पेट्रोल पंप जैसी सुविधाएं भी रहेंगी।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!