Dark Mode
  • Wednesday, 28 January 2026
ट्रेड एक्सपर्ट ने ‘बॉर्डर 2’ को बताया ब्लॉकबस्टर फिल्म

ट्रेड एक्सपर्ट ने ‘बॉर्डर 2’ को बताया ब्लॉकबस्टर फिल्म

मुंबई। बॉलीवुड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज के साथ ही फिल्म का पहला रिव्यू भी सामने आ गया है जिसने फैंस का उत्साह और बढ़ा दिया है। ट्रेड एक्सपर्ट और फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने आधी रात के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म का डिटेल रिव्यू शेयर करते हुए इसे 4.5 स्टार दिए हैं और साफ तौर पर इसे ब्लॉकबस्टर बताया है।
तरण आदर्श ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि ‘बॉर्डर 2’ दिल को गर्व से भर देने वाली फिल्म है, जो देश के साथ-साथ भारतीय सशस्त्र बलों को भी सलाम करती है। उन्होंने इसे देखने की जोरदार सिफारिश करते हुए निर्देशक अनुराग सिंह की जमकर तारीफ की। तरण के मुताबिक अनुराग सिंह ने एक ऐसा भावनात्मक और दमदार वॉर ड्रामा पेश किया है जो अपने स्केल, ईमानदारी और आत्मा के दम पर मूल फिल्म ‘बॉर्डर’ की विरासत का सम्मान करता है। सनी देओल और वरुण धवन स्टारर इस फिल्म के रिव्यू में फिल्म के वॉर सीक्वेंस को खास तौर पर सराहा गया है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!