Dark Mode
  • Friday, 05 September 2025
वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर लैंडस्लाइड से त्रासदी, अबतक 31 मौतें,

वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर लैंडस्लाइड से त्रासदी, अबतक 31 मौतें,

वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर लैंडस्लाइड से त्रासदी, अबतक 31 मौतें, जम्मू-कटरा हाईवे बंद, 22 ट्रेनें भी रद्द

जम्मू-कश्मीर में भारी भूस्खलन के कारण वैष्णो देवी यात्रा प्रभावित हुई है। कटरा जाने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। मंगलवार को कई जिलों में भूस्खलन और बाढ़ आई। घरों के गिरने से कम से कम 30 लोगों की जान चली गई, और कई लोग घायल हैं। आपदा के कारण वैष्णो देवी यात्रा रोक दी गई है। सड़कें और रेल लाइनें टूटने से यातायात भी बाधित हुआ है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। इस घटना ने त्रिकुट पहाड़ी पर स्थित पवित्र स्थल के प्रमुख मार्ग को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है। अधिकारियों को कहना है कि मलबे में अभी भी कई लोग दबे हो सकते हैं, इसलिए बचाव अभियान जारी है। इसके अलावा जम्मू में कई बुनियादी ढांचे को भी क्षति पहुँची है, जिसमें पुलों का गिरना, बिजली के खंभों और मोबाइल टावरों का ध्वस्त होना इत्यादि शामिल है। मंगलवार को जम्मू में सिर्फ छह घंटों में लगभग 22 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो सुबह 11:30 बजे शुरू होकर शाम 5:30 बजे तक जारी रही। आधी रात के बाद वर्षा की तीव्रता कम हुई, जिससे इलाके में कुछ राहत मिली।

 

जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे बंद

बाढ़ और भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है। बनि-बसोहली, बसोहली-मबनरू, महापुर-कठुआ और कियाला चक-रामकोटे सहित कई जिले की सड़कें बंद हैं। इसके साथ ही बजरी नाला के पास भूस्खलन से श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी मार्ग भी बंद हो गया है। इनके अलावा जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवक नदी के पुल का एक खंभा गिर गया। इस राजमार्ग पर फिलहाल यातायात पूरी तरह से बंद है। ऐसी सूचना आ रहा है कि सैकड़ों ट्रक और कारें फंसी हुई हैं। बता दें कि देवक नदी के पास तरनाह नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। इसलिए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है। डिप्टी कमिश्नर जम्मू राकेश मिन्हास ने कहा कि सेना ने तीन राहत दल भेजे हैं। NDRF और SDRF की टीमें रियासी, डोडा, सांबा और जम्मू के सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में बचाव कार्य में लगी हुई हैं। साथ ही प्रभावित लोगों को अस्थायी शेल्टर्स में खाना, साफ पानी और मेडिकल सहायता प्रदान की जा रही है।

 

जम्मू संभागीय आयुक्त ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

भारत के मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर के कई क्षेत्रों में 5 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। 27 से 29 अगस्त तक कई इलाकों में गरज-बरस का अनुमान है। फिर 30 अगस्त से 1 सितंबर तक हल्की बारिश हो सकती है, वहीं 2 से 5 सितंबर तक भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। बता दें कि अगले 40 घंटों में बारिश के पूर्वानुमान के बीच जम्मू संभागीय आयुक्त की ओर से जिलावार हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!