Dark Mode
  • Saturday, 20 December 2025
यूपी ने 5 से 6 साल में डंके की चोट पर बनाई है नई पहचान: पीएम नरेंद्र मोदी

यूपी ने 5 से 6 साल में डंके की चोट पर बनाई है नई पहचान: पीएम नरेंद्र मोदी

यूपी जीआईएस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया इन्वेस्टर्स का स्वागत


लखनऊ । यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप सब ने मुझे भारत के प्रधानमंत्री के साथ-साथ उत्तर प्रदेश का सांसद भी बनाया है। उत्तर प्रदेश के प्रति मेरा एक विशेष स्नेह है। मैं आप सभी इन्वेस्टर का स्वागत करता हूं। उत्तर प्रदेश समृद्ध विरासत के लिए जाना जाता है।

इतना सामर्थ्य होने के बावजूद यूपी के साथ कुछ बातें जोड़ी गई हैं। लोग कहते थे कि यूपी का विकास होना मुश्किल है। लोग कहते थे कि यहां कानून-व्यवस्था सुधरना नामुमकिन है। यूपी बीमारू राज्य कहलाता था। यहां आए दिन हजारों करोड़ रुपए के घोटाले होते थे। पीएम मोदी ने कहा कि हर कोई यूपी से अपनी उम्मीदें छोड़ चुका था, लेकिन 5 से 6 साल के भीतर यूपी ने अपनी नई पहचान स्थापित कर दी है और डंके की चोट पर की है।

पीएम मोदी ने अपने भाषण में गिनाई ये खास बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बहुत जल्द यूपी देश के उस इकलौते राज्य के रूप में जाना जाएगा, जहां 5 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ यूपी में सरकारी सोच और अप्रोच में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को लेकर सार्थक बदलाव आया है। आज यूपी एक आशा, एक उम्मीद बन चुका है।

आज भारत का हर नागरिक ज्यादा से ज्यादा विकास होते देखना चाहता है, वो अब भारत को जल्द से जल्द विकसित होते देखना चाहता है। ये जन आशाएं ही विकास के कार्यों में गति ला रही हैं। आज दुनिया की हर विश्वसनीय ताकत यह मानती है कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ती रहेगी। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण भारतीयों का खुद पर बढ़ता भरोसा है। देश के समाज की आकांक्षाएं सरकारों को धक्का दे रही हैं और यही आकांक्षाएं विकास कार्यों को गति दे रही हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत में सोशल, डिजिटल और इंफ्रास्ट्रक्चर पर जो काम हुआ है, उसका बड़ा लाभ यूपी को भी मिला है। हमने दर्जनों पुराने कानूनों को खत्म किया है और आज भारत सही मायनों में स्पीड और स्केल के रास्ते पर चल पड़ा है। इस वर्ष बजट में हमने 35 हजार करोड़ रुपये सिर्फ एनर्जी ट्रांजिशन के लिए रखे हैं।

आज इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार रिकॉर्ड खर्च कर रही है और हम हर साल इसको बढ़ा रहे हैं। ग्रीन ग्रोथ के जिस रास्ते पर भारत चल पड़ा है, उस पर मैं आपको विशेष रूप से आमंत्रित करता हूं। आज भारत दृढ़ विश्वास से सुधार कर रहा है। 40 हजार से अधिक नियम हटा दिए गए हैं और कई कानूनों को समाप्त कर दिया गया है। हम इंफ्रास्ट्रक्चर पर रिकॉर्ड खर्च कर रहे हैं और हम इसे हर साल बढ़ा रहे हैं। इसलिए, आपके पास इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में नए अवसर हैं।

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!