Dark Mode
  • Tuesday, 19 August 2025
उद्धव ठाकरे गुट को चुनाव आयोग के बाद SC से झटका, दफ्तर पर भी एकनाथ शिंदे का कब्जा

उद्धव ठाकरे गुट को चुनाव आयोग के बाद SC से झटका, दफ्तर पर भी एकनाथ शिंदे का कब्जा

नई दिल्ली। उद्धव ठाकरे के लिए आज का दिन भी दोहरे झटके वाला रहा है। पार्टी का नाम 'शिवसेना' और उसका चुनाव निशान तीर-कमान एकनाथ शिंदे गुट को दिए जाने के फैसले के खिलाफ तत्काल सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है। इसके अलावा विधानसभा में स्थित शिवसेना के दफ्तर को भी एकनाथ शिंदे गुट के हवाले कर दिया है। एकनाथ शिंदे के समर्थक विधायकों ने स्पीकर राहुल नार्वेकर से मुलाकात करके इसकी मांग की थी। इसके बाद स्पीकर ने यह फैसला लिया। इस तरह शिवसेना के हाथ से विधानसभा का दफ्तर चला गया है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने भी तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने उद्धव ठाकरे गुट के वकील से कहा कि इस मामले में तत्काल सुनवाई नहीं हो सकती। बेंच ने कहा कि आप कल अर्जी दाखिल करिए, फिर विचार करते हैं। उद्धव गुट की मांग थी कि शिवसेना का नाम और निशान एकनाथ शिंदे गुट को दिए जाने के चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ तत्काल सुनवाई होनी चाहिए।

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि जिस अर्जी पर तत्काल सुनवाई की मांग की जा रही है, वह लिस्ट में मेंशन ही नहीं थी । इसलिए कल इसे लिस्ट में मेंशन किया जाए और फिर सुनवाई पर विचार किया जाएगा। इस बीच उद्धव ठाकरे गुट की अर्जी के जवाब में एकनाथ शिंदे ने भी कैविएट दाखिल की है। शिंदे गुट का कहना है कि उनका पक्ष सुने बिना शिवसेना के नाम और निशान को लेकर कोई फैसला ना दिया जाए।

बता दें कि चुनाव आयोग ने शुक्रवार शाम को शिवसेना के सिंबल और नाम को एकनाथ शिंदे गुट को देने का फैसला दिया था। इस फैसले के बाद से ही उद्धव ठाकरे गुट भड़का हुआ है और भाजपा पर पार्टी तोड़ने का आरोप लगा रहा है। वहीं एकनाथ शिंदे गुट आयोग के फैसले से खुश है और उसका कहना है कि असली शिवसेना होने के हमारे दावे पर मुहर लग गई है। गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे ने आज विधायकों और बड़े नेताओं की मीटिंग भी बुलाई है। माना जा रहा है कि इस दौरान वह कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!