
जनता के लिए खुलेगा अमृत उद्यान टिकट कब कैसे और कहां मिलेगी
नई दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उद्यान उत्सव 2023 को उद्घाटन किया। अमृत उद्यान सहित राष्ट्रपति भवन के उद्यान आमजन के लिए मंगलवार से खोले जाएंगे। राष्ट्रपति भवन ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी। उद्यान 26 मार्च तक सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक आगंतुकों के लिए खुला रहेगा। 28 मार्च से 31 मार्च तक उद्यान विशेष वर्ग के लिए खुला रहेगा। किसानों के लिए 28 मार्च दिव्यांगों के लिए 29 मार्च रक्षा अर्द्धसैनिक बलों व पुलिसकर्मियों के लिए 30 मार्च और आदिवासी महिलाओं व महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए 31 मार्च को उद्यान खुला रहेगा।
अमृत उद्यान घूमने के लिए लोग अपना स्लाट ऑनलाइन बुक करा सकते हैं। अगर आनलाइन बुकिंग नहीं कर सकते तो फिर सुविधा काउंटर के साथ ही साथ भवन के गेट नंबर 12 के पास कियोस्क पर पंजीकरण कराना होगा। अगर आप भीड़ से बचना चाहते हैं तो ऑनलाइन स्लाट बुक करना अच्छा विकल्प है। ऑनलाइन मोड में बुकिंग राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट इस बार गार्डन करीब दो महीने तक खुला रहेगा।
यह 31 जनवरी से 26 मार्च 2023 तक आम जनता के लिए खुलेगा। हालांकि यह सोमवार (रखरखाव के लिए) और 08 मार्च को होली होने के कारण बंद रहेगा। कुछ विशेष वर्ग के लिए जैसे कि किसान अलग-अलग विकलांग व्यक्ति रक्षा बलों अर्धसैनिक बलों और पुलिस के कर्मियों और आदिवासी महिलाओं और व महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए उद्यान क्रमशः 282930 और 31 मार्च को भी खुला रहेगा। यहां आने वाले लोग छह घंटे के स्लॉट में सुबह 10:00 बजे से शाम 16:00 बजे के बीच घूम सकेंगे।

News Editor
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!