Dark Mode
  • Thursday, 21 November 2024

"विज्ञापन, पीआर और डिजिटल मीडिया में रचनात्मकता" विषय पर कार्यशाला का आयोजन

गुरुग्राम। एसजीटी विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संकाय ने गुरुग्राम स्थित विश्वविद्यालय परिसर में "विज्ञापन, पीआर और डिजिटल मीडिया में रचनात्मकता" विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें सभी संकाय सदस्यों समेत छात्र-छात्राओं ने शिरकत की। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में एआईएमसी के प्रो. डॉ. पीजूश दत्ता और परफेक्ट रिलेशंस की पूर्व निदेशक (रणनीति) प्रो. पुष्पा नायर शामिल रहीं।

बीजेएमसी की छात्रा उत्कर्षा ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को विज्ञापन विकसित करने और एक ब्रांड बनाने में जनसंपर्क और डिजिटल मीडिया रणनीतियों को एकीकृत करने की रचनात्मक प्रक्रिया से परिचित कराना था। कार्यशाला में जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया जिससे इसमें प्रतिभाग कर रहे छात्रों को काफी लाभ हुआ।

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!