
मां काली का गेटअप लेकर बुरी फंसी पायल मलिक, फैंस से मांगी हाथ जोड़कर माफी
Payal Malik Controversy: मां काली का गेटअप लेकर बुरी फंसी पायल मलिक, फैंस से मांगी हाथ जोड़कर माफी
यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 3 के प्रतियोगी अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक अपनी वीडियो को लेकरविवाद में फंस गई हैं। अरमान मलिक और उनकी पत्नियां अक्सर अपने व्लॉग्स से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने रहते हैं। अब एक बार फिर पायल मलिक विवादों में आ गई है। दरअसल, हाल ही में पायल मलिक ने मां काली का गेटअप धारण कर एक वीडियो शूट किया था। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। लेकिन लोगों ने इसे धर्म का अपमान मान लिया। शिवसेना हिंद समेत कई धार्मिक संगठनों ने आपत्ति जताई और इसे हिंदू भावनाओं का अपमान बताया। विवाद इतना बढ़ गया कि पायल मलिक ने 20 जुलाई को पंजाब के पटियाला स्थित काली माता मंदिर में जाकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। पायल का कहना है कि उनका किसी की भावनाओं को आहत करने का इरादा नहीं था। अब वह आगे ऐसी गलती कभी नहीं करेंगी।
बेटी के लिए लिया मां काली का रूप
पायल मलिक ने पंजाब के पटियाला स्थित काली माता मंदिर में माफी मांगते हुए कहा कि उनकी बेटी तूबा मां काली की भक्त है। तूबा हर वक्त माता का नाम जपती रहती है। इसलिए मैंनें उसे खुश करने के लिए इस लुक को क्रिएट किया था। पायल ने आगे कहा कि 'मेरे मन में कोई गलत भावना नहीं थी, पर मुझे अब अपनी गलती का एहसास है।' इसके साथ ही पायल ने ये भी बताया कि वीडियो डालने के कुछ समय बाद ही मुझे समझ आ गया था कि ये सही नहीं है, इसलिए मैंने उसे तुरंत हटा दिया था।
माफी मांग रो पड़ीं पायल मलिक
माफी मांग रहे वीडियों में देखा जा सकता है कि अरमान मलिक और पायल ने अपने परिवार के साथ पटियाला स्थित काली माता मंदिर में माथा टेका और मां काली के भक्तों से हाथ जोड़कर माफी मांगी। माफी मांगने के दौरान पायल भावुक हो गई और रोते हुए कहा कि वो दोबारा इस तरह की कोई भी वीडियो नहीं बनाएंगी जिससे संनातन धर्म को कोई भी ठेस पहुंचे। इसके साथ ही पायल मलिक ने माफी मांगने के बाद मंदिर में सेवा की, लंगर के बर्तन साफ किए और सभी भक्तों को भोजन भी परोसा।
हिंदू संगठनों ने माफी को खारिज कर दिया
पायल मलिक के माफी मांगने के बाद भी हिंदू संगठनों ने उनके माफी को खारिज कर दिया। हिंदू संगठनों का कहने है कि जिस तरीके से ये वीडियो सामने आया है उसमें मां भद्रकाली के स्वरूप को गलत ढंग से पेश किया गया है। हिंदू संगठनों का मानना है कि इस तरह के कार्य के लिए माफी नहीं मिलनी चाहिए। बता दें कि इस घटना के बाद पंजाब के मोहाली और ढकोली में पायल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग उठ रही है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!