तेज रफ्तार एसयूवी गेट तोड़कर घर की पार्किंग में घुसी, बुजुर्ग महिला बाल-बाल बची
रोहिणी सेक्टर-26 में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जब तेज रफ्तार से आई एक एसयूवी गाड़ी सोसायटी के गेट को तोड़ती हुई सीधे एक घर की पार्किंग में घुस गई। गाड़ी इतनी तेज रफ्तार में थी कि उसने पहले पार्किंग के गेट को उखाड़ फेंका, फिर अंदर खड़ी कार को जोरदार टक्कर मारते हुए बेड से टकरा गई। हादसे के समय पार्किंग में बैठे दंपती को खुद संभलने का मौका तक नहीं मिला। बुजुर्ग महिला सरोज के सिर में हल्की चोट आई है। बता दें कि पूरी घटना का 22 सेकंड का सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हादसे के दौरान का भयावह दृश्य साफ दिख रहा है। फुटेज में नजर आता है कि एसयूवी सोसायटी गेट से प्रवेश करती है और अचानक दाईं ओर मुड़कर पार्किंग के गेट को तोड़कर भीतर जा घुसती है। पहले से खड़ी एक कार को टक्कर मारने के बाद एसयूवी बेड तक पहुंच जाती है, जहां दंपती बैठे थे। बेड टकराते ही भारी आवाज के साथ सामान बिखर जाता है और गाड़ी वहीं रुक जाती है। जानकारी के अनुसार, हादसे में शामिल एसयूवी चलाने वाली महिला पास ही की रहने वाली बताई जा रही है। हैरानी की बात है कि इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी किसी ने अभी तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। हादसे की वायरल फुटेज और पार्किंग में हुए भारी नुकसान को देखकर लोग यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। शिकायत दर्ज होने के बाद ही पुलिस आगे कार्रवाई कर पाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के कारण अक्सर ऐसी घटनाएँ देखते को मिलती हैं, लेकिन यह घटना बेहद खतरनाक थी। जिस रफ्तार में गाड़ी पार्किंग में घुसी, उससे किसी की जान भी जा सकती थी।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!