Dark Mode
  • Thursday, 16 October 2025
छात्रों में आत्महत्या रोकने दिल्ली एम्स ने लांच किया “नेवर अलोन” एप

छात्रों में आत्महत्या रोकने दिल्ली एम्स ने लांच किया “नेवर अलोन” एप

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली ने आत्महत्या से जुड़े कलंक को कम करने और छात्रों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से “नेवर अलोन” नामक एक एआई-आधारित समग्र मानसिक स्वास्थ्य और वेलनेस कार्यक्रम लॉन्च किया। इस ऐप को मेडिकल कॉलेजों और विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए तैयार किया गया है। बता दें कि इस ऐप को एम्स दिल्ली के साथ-साथ एम्स भुवनेश्वर और आईएचबीएएस शाहदरा में भी लॉन्च किया गया है। नई दिल्ली के मनोचिकित्सा विभाग के प्रोफेसर डॉ. नंद कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्रों के लिए स्क्रीनिंग, हस्तक्षेप और पोस्ट-इंटरवेंशन फॉलो-अप पर केंद्रित है। डॉ. कुमार के अनुसार, “नेवर अलोन” एक वेब-आधारित सुरक्षित ऐप है, जिसे व्हाट्सएप के जरिए एक्सेस किया जा सकता है। यह छात्रों को 24×7 मानसिक स्वास्थ्य और वेलनेस विशेषज्ञों से वर्चुअल और ऑफलाइन परामर्श की सुविधा देगा। एम्स दिल्ली इस सेवा को सभी एम्स संस्थानों को ग्लोबल सेंटर ऑफ इंटीग्रेटिव हेल्थ के माध्यम से बिना किसी वित्तीय बोझ के उपलब्ध कराएगा।

इस सेवा को ऐसे करें सब्सक्राइब

डॉ. नंद कुमार ने बताया कि इस ऐप के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य की बेसिक स्क्रीनिंग प्रति छात्र मात्र 70 पैसे प्रतिदिन में संभव है। अगर किसी संस्थान में 5,000 छात्र हैं, तो वो एम्स दिल्ली से संपर्क कर इस सेवा को सब्सक्राइब कर सकते हैं। डॉ. कुमार ने आगे कहा, “आत्महत्या एक वैश्विक समस्या है और इसे काफी हद तक रोका जा सकता है। लेकिन, सबसे बड़ी समस्या है, उपचार का अभाव और कलंक। करीब 70 से 80 प्रतिशत मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे लोग इलाज ही नहीं लेते। इसकी बड़ी वजह जागरूकता की कमी और समाज में मानसिक बीमारी से जुड़ा कलंक है।'' इसके साथ ही उन्होनें कहा, ''कई बार आत्महत्या का निर्णय अचानक संकट की स्थिति में लिया जाता है, जब व्यक्ति आर्थिक समस्या, रिश्तों में तनाव या किसी गंभीर बीमारी जैसी परेशानियों से गुजर रहा होता है।'' अब, इस नए ऐप के जरिए युवाओं को मार्गदर्शन मिलेगा और यह भी पता चलेगा कि परेशानी सभी की जिंदगी में है, उससे निपटना और खुशी-खुशी रहना बेहद आसान है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!