Dark Mode
  • Monday, 18 August 2025
पीसीबी ने स्पिनर आसिफ अफरीदी पर लगाया प्रतिबंध

पीसीबी ने स्पिनर आसिफ अफरीदी पर लगाया प्रतिबंध

लाहौर । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बांए हाथ के युवा स्पिनर आसिफ अफरीदी पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है। आसिफ पर ये पाबंदी भ्रष्टाचार रोधी संहिता के दो अलग-अलग उल्लंघनों के कारण लगायी गयी है। इसके साथ ही आसिफ को दो साल के लिए निलंबित भी कर दिया है। यह निलंबन इस खिलाड़ी के अस्थायी रूप से निलंबित होने की तारीख सितंबर 2022 से प्रभावी होगा। रिपोर्टों के अनुसार, अपराध 2022 के पाक कप में हुए थे जहां अफरीदी ने उपविजेता खैबर पख्तूनख्वा की ओर से भाग लिया था।

वहीं पीसीबी के अध्यक्ष नजम सेठी ने इस घटना के बारे में कहा, पीसीबी को एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर को दो साल के लिए निलंबित करने में कोई खुशी नहीं मिलती है पर हमारा इस तरह के अपराधों के प्रति शून्य-सहिष्णुता का नियम है। खेल के शासी निकाय के रूप में, हमें उदाहरण बनाने की जरूरत है। ऐसे मामलों को मजबूती से संभालें और सभी क्रिकेटरों को कड़ा संदेश दें जिससे अनुशासन बना रहे।

उन्होंने साथ ही कहा, यह सच है कि भ्रष्टाचार हमारे खेल के लिए खतरा है क्योंकि स्वार्थी भ्रष्टाचारी क्रिकेटरों को अलग-अलग तरीकों से अपनी ओर खींचते हैं। यही कारण है कि पीसीबी खिलाड़ी शिक्षा पर भारी निवेश कर रहा है जिससे वे इस प्रकार के लोगों से सतर्क रहें और पीसीबी की मदद कर सकें। इस मामले की सूचना देकर खिलाड़ी इस खतरे को खत्म करें पर जागरूकता पैदा करने के हमारे सभी बेहतरीन प्रयासों के बावजूद अगर कोई खिलाड़ी लालच का शिकार हो जाता है, तो पीसीबी की कोई सहानुभूति नहीं रहेगी।

आसिफ ने अब तक पाक की राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं खेला है पर उन्हें 2022 में ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे के लिए टी20आई और वनडे टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने मुल्तान सुल्तांस के साथ पीएसएल में भी भाग लिया है।

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!