Dark Mode
  • Tuesday, 19 August 2025
न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में टीम इंडिया को जीत दिला सकते हैं ये तीन खिलाड़ी

न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में टीम इंडिया को जीत दिला सकते हैं ये तीन खिलाड़ी

हैदराबाद । भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार से यहां शुरु हो रहे पहले एकदिवसीय क्रिकेट मैच में . टीम इंडिया जीत की प्रबल दावेदार नजर आ रही है। भारतीय टीम में इस समय अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अच्छे फार्म में चल रहे है और ऐसे में ये तीनों ही टीम को जीत दिला सकते है। हाल में श्रीलंका के खिलाफ समाप्त हुई सीरीज में इन तीनों ने ही शानदार प्रदर्शन किया था।

विराट कोहली : विराट बांग्लादेश दौरे के बाद से शानदार लय में हैं और उन्होंने तीन शतक लगाये हैं। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय करियर का 46वां शतक भी लगाया। विराट ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 3 पारियों में 2 शतकों की मदद से 141.50 के औसत से कुल 283 रन बनाये। विराट का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 166 रन रहा। कोहली ने पिछले 4 महीनों में 4 शतक लगाये हैं। कोहली ने जिस प्रकार का प्रदर्शन किया उसको देखते हुए उन्हें रोकना न्यूजीलैंड गेंदबाजों के लिए आसान नहीं रहेगा।

मोहम्मद सिराज : युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ तीनों एकदिवसीय में शानदार गेंदबाजी करते हुए अहम भूमिका निभाई। सिराज ने 3 पारियों में 9 विकेट लिए। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के तीसरे एकदिवसीय में 4 विकेट लिए। पिछले एक साल में शुरुआती दस ओवरों में उनके नाम सबसे ज्यादा विकेट हैं। ऐसे में उनका सामना करना न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिए कठिन रहेगा।

शुभमन : युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन ने पिछले एक साल में एकदिवसीय में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं। इस युवा बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज की 3 पारियों में 69 के औसत से कुल 207 रन बनाए जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था। ऐसे में वह भी कीवी टीम के खिलाफ इस सीरीज में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
गिरजा/ईएमएस 17जनवरी 2023

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!