Dark Mode
  • Tuesday, 19 August 2025
विश्व विजेता भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेटरों ने जमकर जश्न मनाया

विश्व विजेता भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेटरों ने जमकर जश्न मनाया

पोटचेस्ट्रूम । भारतीय की अंडर-19 महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका में खेले गये विश्वकप कप में ऐतिहासिक खिताबी जीत के बाद मैदान पर जमकर जश्न मनाया। इसका कारण भी है भारतीय महिला टीम ने पहली बार हुए इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड को हराकर इतिहास जो रचा है।

विश्व क्रिकेट की शीर्ष संस्था (आईसीसी) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसका एक वीडियो भी भेजा है। इसमें भारतीय टीम को काला चश्मा गीत पर खुशी मनाते और नाचते गाते देखा जा सकता है। भारतीय टीम को इस खिताबी जीत पर भारी भरकम इनाम भी मिला है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए 5 करोड़ ईनामी राशि की घोषणा की।

खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। इंग्लैंड की टीम 17.1 ओवर में ही केवल 68 रनों पर आउट हो गयी। इकसे बाद भारतीय टीम ने जीत का लक्ष्य 14 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया। भारतीय टीम की कप्तान शेफाली वर्मा को अपने 19वां जन्मदिन पर जीत की खुशी भी मिली। भारत की ओर से इस मैच में सौम्या तिवारी और जी तृषा ने 24-24 रन की पारी खेली। इन दोनो ने ही तीसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिलायी।

इस जीत के साथ ही भारतीय जूनियर महिला टीम ने आईसीसी का पहला खिताब जीता है। अभी तक भारतीय सीनियर टीम भी कोई आईसीसी खिताब नहीं जीत पायी है। सीनियर टीम अब तक तीन अवसर पर खिताबी मुकाबले में पहुंची है पर वहां उसे हार का सामना करना पड़ा है। पर वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है लेकिन हर बार खिताब से दूर रह गई थी।

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!