Dark Mode
  • Saturday, 27 December 2025
जाह्नवी कपूर ने बांग्लादेश लिंचिंग पर किया रिएक्ट

जाह्नवी कपूर ने बांग्लादेश लिंचिंग पर किया रिएक्ट

हाल ही में बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास को जिंदा जला दिया गया था। इस बर्बरता ने हर किसी को हिला दिया। भीड़ के दीपू चंद्र दास की हत्या कर देने से बांग्लादेश के अल्पसंख्यक समुदाय में बड़े पैमाने पर गुस्सा फैल गया है। भारत में भी इस घटना पर नाराजगी है। अब जाह्नवी कपूर ने बांग्लादेश लिंचिंग (Bangladesh Lynching) पर रिएक्शन दिया है। जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा चौड़ा नोट लिखकर बांग्लादेश में हुई दर्दनाक घटनाक पर गुस्सा जाहिर किया है। इस घटना ने एक्ट्रेस को अंदर तक हिला दिया है। उन्होंने सवाल उठाया है। जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "बांग्लादेश में जो हो रहा है, वह बर्बर है। यह नरसंहार है और यह कोई अकेली घटना नहीं है। अगर आपको इस अमानवीय पब्लिक लिंचिंग के बारे में नहीं पता, तो इसके बारे में पढ़ें, वीडियो देखें, सवाल पूछें। और अगर इन सबके बावजूद आपको गुस्सा नहीं आता, तो यही पाखंड हमें तबाह कर देगा। हम दुनिया के दूसरे कोने में होने वाली चीजों पर रोते रहेंगे, जबकि हमारे अपने भाई-बहनों को जिंदा जला दिया जाएगा।" जाह्नवी कपूर ने आगे कहा, "किसी भी और हर तरह के उग्रवाद को हमारी इंसानियत भूलने से पहले ही सामने लाना और उसकी निंदा करना जरूरी है। इसे पहचानें और खुद को ज्ञान से लैस करें ताकि आप उन मासूम जिंदगियों के लिए आवाज उठा सकें।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!